जयपुर। Rajasthan lok sabha election Result 2024: राजस्थान में सबसे ब़ड़ी और सबसे कम मतों से जीत बीजेपी के नाम रही है। राजसंमद प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ दामोदर गुर्जर को 3 लाख 92 हजार 223 वोट से हराया है। महिमा कुमारी की राजस्थान में सबसे बड़ी जीत हुई है।
इस तरह शांतिपूर्ण मतगणना पूर्ण होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल ने महिमा कुमारी को विजयी घोषित करने के बाद सांसद निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। पिछली बार वर्ष 2019 में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की जीत साढ़े 5 लाख वोट से हुई थी।
इस बार भले ही जीत का आंकड़ा घटा है, मगर राजस्थान में सर्वाधिक वोट से महिमा कुमारी की जीत हुई है। जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह करीब 1600 वोटों से जीते है। कांग्रेस के अनिल चौपड़ा सबसे कम मतों से हारने वाले है।
चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी को 7 लाख 81 हजार 203 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ दामोदर गुर्जर को 3 लाख 88 हजार 980 वोट मिले। इस तरह जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवरलाल ने महिमा कुमारी को विजेता व सांसद निर्वाचित घोषित कर दिया।
इस दौरान उनके पति व नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित मेड़ता, डेगाना, जैतारण व ब्यावर के विधायक व भाजपा नेता मौजूद थे. जीत के बाद महिमा कुमारी ने विक्ट्री साइन बनाया और कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के जयकारे लगाए।
राजसमंद लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें मेड़ता विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजेता रहे। जबकि राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, भीम, जैतारण, ब्यावर व डेगाना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी आगे रहीं।
भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई, जहां लाइव मतगणना के परिणाम का रुझान देखते रहे। भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ दामोदर गुर्जर मतगणना के दौरान पूरे समय मतगणना स्थल में ही बैठे रहे।