Stock Market: सेंसेक्स 280 अंक गिर कर 80,200 से नीचे और निफ्टी 24,413 पर बंद

0
25

नई दिल्ली। Stock Market Closed: बुधवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नुकसान में रहे। सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35% गिरने के बाद 80,148.88 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं, 65.55 अंक या 0.27% गिरने के बाद 24,413.50 स्तर पर आ गया।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125.81 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,303.23 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,442.60 पर खुला।