कोटा। श्री राम रघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सर्वजातीय निशुल्क विवाह सम्मेलन 16 जून को रीको सामुदायिक भवन इंद्रा विहार में आयोजित किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नवल किशोर गर्ग ने बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ दी गई है। सर्व जाति समाज के विवाह योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस भवन में स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न समितियां बनाकर कार्यभार के विकेन्द्रीकरण, उपहार में दी जाने वाली सामग्री व विवाह व्यवस्था पर मंथन किया गया।
रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को देश की जरूरत बताते हुए कहा कि भारत में मध्यम व गरीब श्रेणी के व्यक्तियों के लिए अपनी बेटी के हाथ पीले करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।
समाज के दबाव व अन्य कारणों से हैसियत से अधिक विवाह आयोजन पर खर्च से परिवार कर्ज के बोझ से दब जाते है। सामूहिक विवाह सम्मेलन इन समस्याओं का हल है। इससे एक फिजूलखर्ची पर रोक लगती है तो दूसरी ओर दहेज जैसी कुरीतियों को रोकने में यह कारगर है। जब विभिन्न जातियों व समुदाय के लोग एक मंच पर होते है तो इससे सामाजिक सदभाव की भावना को बल मिलता है।
31 जोड़े बनेंगे हमसफर
समाजसेवी संस्था श्री रामरघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष नवल किशोर गर्ग ने बताया कि विवाह संबंधित सारी तैयारी प्रगति पर है। संस्था का यह पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन है। इस सम्मेलन में 31 जोड़े गंगा दशमी पर एक दूजे के हाथ थामेंगे। सभी विवाह कार्य हिंदू रीति-रिवाज पद्धति से सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में दहेज, बाल विवाह, विवाह में फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों पर रोक लगानी है। गर्ग ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और 31 मई तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएगा।