मुंबई। Bitcoin Price Today: दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। एक बिटकॉइन की कीमत 72,500 डॉलर के पार पहुंच गई है। बिटकॉइन की कीमतों में इस साल अबतक 70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसमें से अधिकतर तेजी पिछले एक महीने के दौरान देखने को मिली है।
तेजी के पीछे की असली वजह
WazirX के वाइस प्रेसीडेंट राजगोपाल मेनन कहते हैं, “बिटकॉइन की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशंस (SEC) का बिटकॉइन ईटीएफ को अप्रूवल देना है।” मौजूदा समय में बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.42 ट्रिलियन डॉलर है।
टारगेट प्राइस
ईकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार Giottus Crypto Platform के सीईओ विक्रम सुब्बुराज कहते हैं कि बिटकॉइन का अगला टारगेट प्राइस 75,000 डॉलर है। लेकिन नए रिटेल निवेशक इसे 80,000 डॉलर के पार पहुंचा सकते हैं। बता दें, पिछले एक साल में बिटकॉइन की कीमतों में 250 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।