नई दिल्ली। हाल ही में शाओमी ने भारत में नई शाओमी 14 सीरीज को लॉन्च किया है। सीरीज में दो स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra शामिल हैं। आज Xiaomi 14 भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल के दौरान, इसे 20 हजार कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Xiaomi 14 देश में कंपनी के साल के पहले फ्लैगशिप फोन के रूप में आता है और क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसमें लेईका-ट्यून्ड 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 90W हाइपरचार्ज वायर्ड चार्जिंग के लिए 4610mAh की बैटरी भी है।
भारत में Xiaomi 14 की कीमत 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 69,999 रुपये है। यह क्लासिक व्हाइट, जेड ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन की पहली सेल आज (यानी 11 मार्च) दोपहर 12 बजे से अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और शाओमी के रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
ग्राहक आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एमेक्स बैंक कार्ड से खरीदी कर 5,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट के अनुसार, पुराने फोन पर 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है साथ ही चुनिंदा मॉडल पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। सभी ऑफर्स के बाद, फोन की प्रभावी कीमत 49,999 रुपये रह जाएगी यानी इसे लॉन्च प्राइस से 20,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।
शाओमी लेटेस्ट Xiaomi 14 सीरीज के लिए वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी प्रदान कर रहा है। कंपनी ने नई सीरीज और हाल के शाओमी फ्लैगशिप फोन के खरीदारों के लिए शाओमी प्रायोरिटी क्लब नाम की एक प्रीमियम ऑफ्टर-सेल्स सर्विस की भी घोषणा की है। यूजर इस योजना के तहत मुफ्त पिकअप और ड्रॉप सर्विल, गारंटीड दो घंटे रिपेयर ड्यूरेशन या एक स्टैंडबाय डिवाइस, हाफ-इयरली चेक-अप और प्रायोरिटी कस्टम सपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं।
कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
भारत में लॉन्च किए गए Xiaomi 14 वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वर्जन के समान हैं। फोन डुअल सिम (नैनो + ई-सिम) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस इंटरफेस पर चलता है। नए फोन में 6.36-इंच एलटीपीओ एमोलेड (1200×2670 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसमें 460ppi पिक्सेल डेंसिटी, 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1-120 हर्ट्ड रिफ्रेश रेट, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट मिलता है। बैक पैनल पर 3D कर्व्ड ग्लास कोटिंग है। सेल्फी लेंस के लिए डिस्प्ले के सेंटर में पंच होल कटआउट भी है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, जो 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
चार दमदार कैमरे
कैमरे शाओमी 14 की सबसे बड़ी खासियत है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसे Leica द्वारा Summilux लेंस के साथ को-इंजीनियर किया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), f/1.6 अपर्चर और 23mm फोकल लेंथ के साथ 50-मेगापिक्सेल लाइट फ्यूजन 900 इमेज सेंसर, OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट
शाओमी 14 के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 7, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बाइदौ, नाविक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लीनियर मोटर, आईआर ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर और कलर सेंसर शामिल हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ चार-माइक्रोफोन ऐरे और स्टीरियो स्पीकर हैं। इसमें डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है।
फ़ास्ट चार्जिंग
फोन में 4610mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा किया गया है कि 90W हाइपरचार्ज तकनीक 31 मिनट में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 46 मिनट में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करती है। फोन का डाइमेंशन 152.8×71.5×8.20 एमएम और वजन 193 ग्राम है।