कांग्रेस को बड़ा झटका, राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया बीजेपी में शामिल

0
37

जयपुर। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। साथ में पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और आलोक बेनीवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

उल्लेखीय है कि, रणधीर सिंह भिण्डर गुलाब चंद कटारिया के विरोधी रहे हैं। बता दें कि, जब तक गुलाब चंद कटारिया राजस्थान की राजनीति में सक्रिय रहे, उन्होंने रणधीर सिंह भिण्डर को बीजेपी में शामिल नहीं होने दिया। लोकसभा चुनाव से ठीक से पहले इन कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर अब ग्रैंड ओल्ड पार्टी के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई हैंं।