Stock Market: सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 72,683 पर, निफ्टी 22 हजार के पार

0
63

मुंबई। Stock Market Opened शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत हुई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों तक फिसल गया। सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 24.80 (0.03%) अंकों की गिरावट के साथ 72,683.36 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 10.41 (0.05%) अंक फिसलकर 22,111.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इससे पहले, एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बाद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। इस दौरान इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली दिखी।

टॉप गेनर और लूजर
आज निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और ओएनजीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहैं है। वहीं दूसरी तरफ कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, एमएंडएम और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों का हाल
ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद धूमिल होने और अमेरिकी बाजार बंद होने के बाद सोमवार को वैश्विक स्तर पर शेयरों में संघर्ष हुआ। सोमवार को जब शेयर बाजार लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ, तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने 754.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।