नई दिल्ली। टेक ब्रैंड Acer की ओर से भारतीय मार्केट में नया प्रीमियम लैपटॉप Acer Swift Go 14 लॉन्च कर दिया गया है। AI-रेडी सेगमेंट में लॉन्च किए गए इस डिवाइस में Intel Core Ultra प्रोसेसर्स दिए गए हैं, इसके अलावा डिवाइस में Intel AI Boost और Intel Arc GPU का सपोर्ट दिया गया है। इस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला 14 इंच का IPS Touch Display 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इसमें मिलने वाले AI फीचर्स की बात करें तो Acer AlterView के अलावा बेहतर ऑडियो और वीडियो आउटपुट के लिए Acer AI Zone मिलता है। साथ ही Windows में Microsoft Copilot और शानदार वीडियो अनुभव के लिए Acer PurifiedView सपोर्ट दिया गया है।
दमदार परफॉर्मेंस: नए Swift Go 14 लैपटॉप में Intel Core Ultra 5 और 7 प्रोसेसर्स दिए गए हैं। इन्हें कम से कम पावर इस्तेमाल करते हुए हाई-परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। लैपटॉप में 16GB LPDDR5X और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है। Acer QuickPanel और LifeConnect जैसे AI फीचर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग्स में इंटरैक्शन आसान हो जाएगा।
दमदार फीचर्स: Swift Go 14 में 1440p QHD वेबकैम और USB-C के जरिए 100W क्विक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें USB 3.2 पोर्ट, पावर-ऑफ चार्जिंग के साथ USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, टाइप-C पोर्ट और HDMI पोर्ट इसमें मिलते हैं।
Acer Swift Go 14 की कीमत
नए प्रीमियम लैपटॉप की कीमत भारतीय मार्केट में 84,999 रुपये रखी गई है। इसे भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है और इसपर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है।