सेंसेक्स 379 अंक की गिरावट के साथ 71892 पर, निफ्टी 21700 से नीचे बंद

0
39

मुंबई। फाइनैंशियल और IT शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से के कारण देसी शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए। इस बीच, एशियाई बाजारों में मिले-जुले संकेत देखे गए।

नए साल की छुट्टियों के चलते यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में सोमवार को कारोबार नहीं हुआ। भारत में बढ़ते कोविड के मामले भी निवेशकों की चिंता बढ़ा रहे है।

कारोबार के अंतिम सत्र में बाजार ने थोड़ी रिकवरी की। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 551.93 अंक गिरकर 71,720.01 पर और निफ्टी 135.30 अंक गिरकर 21,606.50 पर कारोबार कर रहा था।

इसके बाद बैंचमार्क सूचकांकों ने कुछ हद तक वापसी की। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 379 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक घाटे की भरपाई करने से पहले इंट्राडे ट्रेड में 0.5 प्रतिशत से अधिक गिर गए और नेगेटिव सेंटीमेंट के साथ बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 379.46 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 71,892.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,613.74 और 72,332.85 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 81.65 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,660.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,555.65 और 21,755.60 के रेंज में कारोबार हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गैनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर में प्रमुख रूप से गिरावट आई। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और टाइटन शामिल हैं।