कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से डायरेक्ट करें आवेदन

0
89

नई दिल्ली। CUET PG 2024: देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे राज्य व निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले मास्टर्स डिग्री कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 से शुरू की गई और स्टूडेंट्स निर्धारित आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 तक अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ऐसे में जो स्टूडेंट्स CUET PG 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे इस परीक्षा के लिए NTA द्वारा लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट, pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत स्टूडेंट्स को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए अपना रजिट्रेशन कर सकेंगे।

इंफॉर्मेशन बुलेटिन PDF डाउनलोड लिंक
CUET PG 2024 आवेदन लिंक

एग्जाम फीस
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि उन्हें CUET PG 2024 के लिए आवेदन के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एग्जाम फीस अधिकतम दो टेस्ट पेपरों के लिए 1200 रुपये निर्धारित है। हालांकि, अतिरिक्त टेस्ट पेपरों के लिए भी आवेदन करते समय 600 रुपये प्रति टेस्ट पेपर एडिशिनल फीस भी भरनी होगी।

सीयूईटी पीजी का कार्यक्रम

  1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 26 दिसंबर
  2. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि – 24 जनवरी
  3. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की तिथि – 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक
  4. आवेदन सुधार की तिथियां – 27 से 29 जनवरी
  5. एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने की तिथि – 4 मार्च
  6. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 7 मार्च
  7. CUET PG 2024 परीक्षा की तिथियां – 11 से 28 मार्च
  8. CUET PG 2024 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि – 4 अप्रैल
  9. CUET PG 2024 परिणाम की तिथि – अभी घोषित नहीं