नई दिल्ली। चाइनीज ब्रैंड OnePlus कंपनी ने अगले महीने लॉन्च होने जा रहे OnePlus 12R स्मार्टफोन का डिजाइन पहले ही दिखा दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जबकि इससे पहले वनप्लस R सीरीज के फोन केवल चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च होते थे।
टेक कंपनी OnePlus अगले महीने 23 जनवरी को होने वाले इवेंट में अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस के साथ ही कम कीमत पर OnePlus 12R भी पेश किया जाएगा। कंपनी पहले अपने फ्लैगशिप इवेंट में दो डिवाइसेज- एक वनीला मॉडल और एक प्रो मॉडल लॉन्च करती थी लेकिन साल 2023 से प्रो मॉडल के बजाय केवल एक सबसे पावरफुल फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया जाता है।
दो कलर ऑप्शंस: वनप्लस ने अपने नए फोन OnePlus 12R के डिजाइन से पर्दा उठा दिया है और बताया है कि इसे दो कलर ऑप्शंस- कूल ब्लू और आयरन ग्रे में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। कूल ब्लू कलर में ग्लॉसी फिनिश के साथ फ्रेश लुक मिलेगा, वहीं आयरन ग्रे मैट फिनिश के साथ स्ट्रॉन्ग फील देने के लिए डिजाइन किया गया है। फोन का अलर्ट स्लाइडर अब फोन के बाईं ओर दिया गया है। इस बदलाव के साथ नए इंटीग्रेटेड एंटिना सिस्टम को फोन का हिस्सा बनाया गया है।
संभावित स्पेफिकेशंस: सामने आया है कि OnePlus 12R दरअसल चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 3 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। यह फोन चाइनीज मार्केट में जनवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। इस मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 6.78 इंच का 1.5K रेजॉल्यूशन वाला कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले 1600nits पीक ब्राइटनेस के साथ और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
कैमरा और बैटरी : OnePlus 12R के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिल सकता है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी ट्रिपल कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। यह फोन 16MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। ग्लास बॉडी के अलावा इसमें मेटल का मिडिल फ्रेम दिया जाएगा।