यूरोपीय देशों को चावल के निर्यात पर छूट की अवधि छह महीने बढ़ाई

0
56

नई दिल्ली। Rice Export: भारत ने कुछ यूरोपीय देशों को बासमती और गैर-बासमती चावल भेजने के लिए निर्यात निरीक्षण एजेंसियों द्वारा निरीक्षण प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को छह महीने के लिए और टाल दिया है। इससे पहले 29 मई, 2023 को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने छह महीने के लिए निर्यात की अवधि बढ़ाने घोषणा की थी।

डीजीएफटी ने 29 मई, 2023 की एक अधिसूचना में संशोधन करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और अन्य यूरोपीय देशों जैसे ब्रिटेन, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड को चावल (बासमती और गैर-बासमती) के निर्यात के लिए निर्यात निरीक्षण परिषद या निर्यात निरीक्षण एजेंसी से निरीक्षण प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता होगी।