मुनाफावसूली जारी रहने से सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 69,226 पर निफ्टी 20,900 से नीचे

0
73

मुंबई। Stock Market Opened: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 69,500 के नीचे फिसल गया जबकि निफ्टी 20,900 के नीचे कारोबार करता दिखा।

मुनाफावसूली जारी रहने से मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 10:55 बजे 324.41 अंक यानी 0.47% गिरकर 69,226.62 पर और निफ्टी 93.50 अंक यानी 0.45% टूटकर 20,812.90 पर कारोबार करता नजर आया।

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में दिखी। निफ्टी में टीसीएस, ओएनजीसी और इंफोसिस के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर और एनटीपीसी के शेयर एक-एक फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 377 अंक गिरकर 69,551 के स्तर पर बंद हुआ।

घरेलू और अमेरिकी आंकड़ों से मुद्रास्फीति की चिंता फिर से बढ़ने और ब्याज दरों में कटौती में देरी के बढ़ते दावों के बीच एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों पर दबाव बढ़ा इससे बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुले।