Rajasthan election Result: दीया कुमारी ने वोट अंतर में वसुंधरा राजे को पीछे छोड़ा

0
57

जयपुर। Rajasthan election Result 2023 : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे रविवार को कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले रहे। लोक लुभावन योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट करने का दावा करने वाले कई नेता चुनावी मैदान में फिसड्‌डी साबित हुए।

हालांकि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सत्ता की चाबी सौंपने का फैसले के साथ कई उम्मीदवारों को जमकर समर्थन मिला। इनमें से एक जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी भी है। दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा से चुनाव लड़ा और 71368 वोटों के बड़े अंतर से विजयी रहीं।

विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर मामले में दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे को भी पीछे छोड़ दिया है। दीया कुमारी ने जहां 71368 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है वहीं वसुंधरा राजे का जीत का अंतर 53193 वोट रहा है। बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से चुनाव लड़ा था। उन्होंने यहां से सफलता हासिल की है।

चुनाव क्षेत्रविजयी उम्मीदवारकुल वोटअंतर
विद्याधर नगरदीया कुमारी15851671368
रामगंज मंडीमदन दिलावर10350418422
झालरापाटनवसुंधरा राजे13883153193