IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे में मुकाबला

0
46

भारतीय सरजमीं पर 1998 के बाद दोनों के बीच पहला मुकाबला

पुणे। IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के जरिये जहां बांग्लादेश की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी, वहीं भारतीय टीम इस विश्व कप में जीत का चौका लगाने उतरेगी। दोनों टीमें वनडे विश्व कप में चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।

विश्व कप में दोनों के बीच पांचवां मुकाबला
दोनों टीमें विश्व कप में सबसे पहली बार 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने आई थीं। वह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था। बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप स्टेज में राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया विश्व कप से ही बाहर हो गई थी। 2011 विश्व कप में मीरपुर में दोनों ग्रुप स्टेज में एक बार फिर आमने-सामने आए। इस बार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 87 रन से शिकस्त दी।

इस मैच में वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने शतक जड़े थे। इसके बाद धोनी के ही नेतृत्व में 2015 में मेलबर्न में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराया था। 2019 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने बर्मिंघम में बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त दी थी। अब 2023 विश्व कप में यह दोनों के बीच पांचवां मुकाबला होगा।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच यह सिर्फ चौथा वनडे मुकाबला होगा। दोनों टीमें भारत में वनडे में सिर्फ तीन बार भिड़ी हैं। पिछली बार दोनों का भारतीय सरजमीं पर 25 साल पहले यानी 1998 में मुकाबला हुआ था। भारत ने अपने घर में बांग्लादेश को तीनों वनडे में शिकस्त दी है। 1990 में भारत ने चंडीगढ़ में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया था।

इसके बाद 1998 में मोहाली में बांग्लादेश को पांच विकेट से शिकस्त दी थी। 1998 में ही वानखेड़े में बांग्लादेश को भारत ने पांच विकेट से हराया था। 25 साल बाद जब भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश की टीम खेलने आएगी तो उनके मन में यह रिकॉर्ड जरूर होगा। हालांकि, टक्कर दिलचस्प रहने वाला है। इन तीन मुकाबलों के अलावा भारत ने बांग्लादेश जाकर 25 और किसी न्यूट्रेल वेन्यू (तटस्थ स्थान) पर 12 मैच खेले हैं।

दोनों टीमों का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 40 वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 31 और बांग्लादेश ने आठ वनडे जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों के बीच पिछला मुकाबला कोलंबो में एशिया कप 2023 के दौरान खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने छह रन से जीता था। 2019 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच यह पांचवां वनडे मुकाबला होगा।

पिछले चार मैचों में बांग्लादेश ने तीन और भारत ने सिर्फ एक मैच जीता है। हालांकि, इन चारों में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इनमें से तीन मैच 2022 में वनडे सीरीज के दौरान खेले गए थे, जिसमें शिखर धवन कप्तान थे, जबकि एक मुकाबला एशिया कप 2023 के दौरान खेला गया।

बांग्लादेश का प्रदर्शन अन्य टीमों के खिलाफ कैसा भी हो, लेकिन भारत के सामने यह टीम अलग रंग में होती है। इसका उदाहरण बीते 10 माह में दोनों देशों के बीच हुए चार वनडे मैचों में से तीन में बांग्लादेश का जीतना है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम अपने विजयी संयोजन में कोई परिवर्तन नहीं करेगी, यानि कि भारत यहां भी पाकिस्तान के खिलाफ जीतने वाली टीम के साथ उतरेगा।

अफगानिस्तान और नीदरलैंड इस विश्व कप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर साबित कर चुकी हैं कि कोई भी बड़ी टीम सुरक्षित नहीं है। फिर भारत को यह बात जरूर ध्यान होगी कि 2007 के विश्व कप में उसे प्रारंभिक दौर में बाहर करने वाला बांग्लादेश ही था। बांग्लादेश ने भारत को अपने यहां बीते वर्ष दिसंबर में हुई द्वीपक्षीय सीरीज में 2-1 से हराया और एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम को छह रन से मात दी।

भारत और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

  • उच्चतम स्कोर (भारत)- 50 ओवर में 409/8 (चटगांव, 2022)
  • न्यूनतम स्कोर (भारत)- 25.3 ओवर में 105 (मीरपुर, 2014)
  • उच्चतम स्कोर (बांग्लादेश)- 49.4 ओवर में 307 (मीरपुर, 2015)
  • न्यूनतम स्कोर (बांग्लादेश)- 17.4 ओवर में 58 (मीरपुर, 2014)
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर (भारत) – ईशान किशन – 210* (131) (चटगांव, 2022)
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर (बांग्लादेश) – लिटन दास 121 (117) (दुबई, 2018)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (भारत) – स्टुअर्ट बिन्नी – 6/4 (मीरपुर, 2014)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (बांग्लादेश) – मुस्तफिजुर रहमान – 6/43 (मीरपुर, 2015

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे में सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाजमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटउच्चतम
विराट कोहली1580767.25101.25136
शाकिब अल हसन2275137.5583.3585
रोहित शर्मा1673856.7896.09137