गणेश महोत्सव: कोचिंग छात्रों ने लैंडमार्क सिटी में की गणपति की महाआरती

0
53

कोटा। Ganesh Mahotsav: चंबल हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा गणेश महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को लैंडमार्क सिटी में शाम की आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गणपति के भक्त और कोचिंग स्टूडेंट पहुंचे। इस दौरान कोचिंग स्टूडेंटो ने महा आरती की और हजारों की संख्या में कोचिंग स्टूडेंट उपस्थित रहे।

प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की डॉक्टर गणेश के रूप में प्रतिमा पर सुबह से लेकर शाम तक कोटा में डॉक्टर बनने आए स्टूडेंट पूजा अर्चना कर रहे हैं। चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ओपी बुनकर रहे हैं, जिन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया।

इस दौरान कोचिंग स्टूडेंटों ने गणपति बप्पा के जयघोष लगाए गए और महाआरती की। इस अवसर पर चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव अशोक लड्डा, सदस्य सतप्रीत सिंह, संदीप अग्रवाल राजेश कटारिया, दिनेश गोस्वामी, विशाल शर्मा कार्यक्रम में मौजूद थे।