मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर लौटने से पहले पहुंचे भरत सिंह के आवास पर

0
62

-कृष्ण बलदेव हाडा –
कोटा।
political news: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार सुबह कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर से मुलाकात करने के लिए उनके गुमानपुरा स्थित आवास पर पहुंचे।

श्री गहलोत गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में कोटा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं एवं जिले, संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद सीधे श्री भरत सिंह के गुमानपुरा स्थित निजी आवास भीम निवास पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित धारीवाल आदि भी थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निमंत्रण पर पूर्व में उनकी कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री रहे श्री भरत सिंह ने कल देर शाम सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की थी। इसी दौरान श्री भरत सिंह ने श्री गहलोत को जयपुर लौटने से पहले अपने आवास पर चाय पर आने का निमंत्रण दिया था जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया।

उसके बाद आज सर्किट हाउस से रवाना होने के बाद श्री गहलोत सीधे श्री भरत सिंह के गुमान स्थित निवास पर पहुंचे और अन्य नेताओं के साथ में सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की और बाद में श्री भरत सिंह से विदाई लेकर शंभूपुरा के लिए रवाना हो गए, जहां कोटा का नया हवाई अड्डा बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।

नए हवाई अड्डे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता सहित कुछ केंद्रीय मंत्री और कुछ केंद्रीय नेता तक यह सवाल खड़े कर रहे हैं कि राज्य सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण कोटा में शंभूपुरा में प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कल ही कोटा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि राज्य सरकार कोटा हवाई अड्डे के मामले में अपने हिस्से का काम कर चुकी है।

राज्य सरकार ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए शंभूपुरा में पर्याप्त जमीन उपलब्ध करवा दी है। अब तो सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। केंद्र सरकार को कोटा में नए हवाई अड्डे के निर्माण के लिए काम शुरू करना चाहिए।