Vivo Y77t स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च 

0
88

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने चीन में Y77 सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन 1,500 RMB से कम कीमत के साथ Vivo Y77t की घोषणा की है। वीवो स्मार्टफोन को मीडियाटेक चिपसेट, एलसीडी डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए नए लॉन्च किए गए Y77t स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें।

कीमत: Vivo ने स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए RMB 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत RMB 1,599 (लगभग 18,250 रुपये) है। स्मार्टफोन की मानक कीमत RMB 1,499 (लगभग 17,150 रुपये) और RMB 1,699 (लगभग 19,400 रुपये) होगी। वीवो ने घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशंस: 6.64-इंच फुल HD+ (2388 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ, Vivo Y77t 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। डुअल नैनो सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित ओरिजिनओएस 3 के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC चिपसेट से लैस है, साथ ही 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है।

कैमरा: वीवो Y77t की डुअल रियर कैमरा यूनिट 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल लेंस के साथ एक एलईडी फ्लैश यूनिट से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी: सुरक्षा के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आते हैं।