जयपुर। (Tata Tea Advertisement) राजस्थान के बेहद मशहूर और पसंदीदा चाय ब्रांड टाटा टी लाल घोड़ा ने तीज के पर्व पर राजस्थानी उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष पैकेजिंग और एंगेजमेंट कैम्पेन लांच किया है। राजस्थान में लोकप्रिय तीज के त्यौहार से प्रेरित होकर लाल घोडा लिमिटेड-एडिशन तीज फेस्टिव पैक कर लाया है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के भारत और दक्षिण एशिया के पैकेज्ड बेवरेजेस के प्रेसिडेंट पुनीत दास ने कहा, “राजस्थान का टाटा टी लाल घोड़ा ब्रांड हमेशा से ही राजस्थानी रिश्तों का सम्मान और उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। राजस्थान का एक ब्रांड होने के नाते इस राज्य की सुंदर संस्कृति और शानदार, मज़बूत विरासत पर गर्व है।
राजस्थान के उपभोक्ताओं के साथ यह कैम्पेन तीज के उत्सव को जीवंत करते हुए क्षेत्र के सांस्कृतिक अभिमान फड़ कला को भी सम्मानित करता है।फड़ से प्रेरित सजाया पैक और तीज ग्रीटिंग्स के अनूठे पर्सनलाइजेशन के इस मिलाप ने कैम्पेन को और भी ज़्यादा अनोखा बनाया है।