लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 254 अंक गिरकर 65,500 से नीचे

0
59

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 180 से अधिक अंकों की गिरावट दिखी।

दूसरी ओर निफ्टी भी फिसलकर 19500 के नीचे पहुंच गया। सुबह 09 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 254.29 (0.39%) अंकों की गिरावट के साथ 65,433.89 जबकि निफ्टी 79.30 (0.41%) अंक फिसलकर 19,463.80 अंकों पर कारोबार होता दिखा।

कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की चाल अमेरिका के जुलाई के लिए मुद्रास्फीति डेटा और इंडिया इंक के जून तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स समीक्षा के बीच स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई भी आज सुर्खियों में रहेगी।