सेंसेक्स 107 अंक टूटकर 66,160 पर, निफ्टी 19,700 से नीचे बंद

0
67

मुंबई। लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 106.62 (0.16%) अंक टूटकर 66,160.20 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 13.85 (0.07%) अंक फिसलकर 19,646.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन के दौरान यह 388.17 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,878.65 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 13.85 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,646.05 पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान एनटीपीसी के शेयर चार प्रतिशत की बढ़त जबकि टाटा पावर के शेयर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

बीते दिन गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क 440.38 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 66,266.82 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 118.40 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 19,659.90 पर बंद हुआ था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर में गिरावट के साथ बंद हुए।