iQoo Neo 7 Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ 20 जून को होगा लॉन्च

0
159

नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने भारत में Neo 7 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 20 जून की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने अभी तक भारत में पहले नियो प्रो सीरीज फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो फोन जून के अंत तक भारत में लॉन्च होगा।

रिपोर्ट की मानें तो भारत में लॉन्च होने वाला नियो 7 प्रो फोन चीन में लॉन्च हुए नियो 8 5G ही है। iQOO Neo 7 Pro भारत में एक प्रीमियम स्मार्टफोन ऑफर होगा। एक नए लीक के अनुसार, डिवाइस के जून के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है।

नियो 7 प्रो इंडिया लॉन्च इवेंट 20 जून के आसपास आयोजित किया जाएगा। नियो 7 प्रो की कीमत भारत में 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है और यह भारत में OnePlus 11R 5G, Samsung Galaxy A54 5G और Vivo V27 Pro 5G को कड़ी टक्कर देगा।

स्पेसिफिकेशन्स: हैंडसेट में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है। iQoo Neo 7 Pro के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है, लेकिन अब रैम और स्टोरेज के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट का दावा है कि फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज होगा। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है और यह पिछले लीक के अनुसार 120W वायर्ड चार्जिंग के साथ भी आएगा।

फीचर्स: स्मार्टफोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट शामिल है। रिपोर्ट iQoo Neo 7 Pro के डाइमेंशन और वजन के बारे में भी जानकारी देता है। फोन के खत्म होने के आधार पर 8.53 मिमी या 8.36 मिमी की मोटाई होने की उम्मीद है और उसी के आधार पर 190 और 195 ग्राम के बीच वजन भी हो सकता है। स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरे मिल सकता है।