मुंबई। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 345 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी 18600 के पास पहुंच गया। हफ्ते के पहले कारेाबारी दिन सेंसेक्स 344.69 (0.55%) अंकों की बढ़त के साथ 62,846.38 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 99.30 (0.54%) अंक उछलकर 18,598.65 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार की तेजी में फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल सेक्टर्स के शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय बाजार में हरियाली दिखी थी।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, टाइटन, टाटा स्टील, एसबीआई, एचडीएफसी, अल्ट्राटेल सीमेंट, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर बढ़कर बंद हुए। एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, विप्रो, टीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा गिरकर बंद हुए हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजार का हाल मिला-जुला रहा। टोक्यो, शंघाई और बैंकॉक के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जकार्ता और हांगकांग के बाजार में गिरावट हावी रही। अमेरिका के बाजार शुक्रवार के सत्र में तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 76.70 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।