Vivo S17 फोन सीरीज वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
74

नई दिल्ली। वीवो जल्द ही अपने यूजर्स के लिए Vivo S17 series में दो नए स्मार्टफो का तोहफा देने जा रहा है। कंपनी Vivo S17 series में Vivo S17e मॉडल को पेश कर चुकी है। इसी सीरीज में अब Vivo S17 और Vivo 17 Pro को लाया जा रहा है।

वीवो की यह सीरीज चीन में लॉन्च हो रही है। आइए जल्दी से Vivo S17 और Vivo 17 Pro को लेकर लेटेस्ट अपडेट और खास बातों पर एक नजर डाल लें- दरअसल हाल ही में वीवो के इन दो नए स्मार्टफोन Vivo S17 और Vivo 17 Pro की लॉन्चिंग जानकारी सामने आई है।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Vivo S17 series में नए स्मार्टफोन इसी महीने 31 मई को लॉन्च हो रहे हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की पहली लुक के टीजर को भी देखा गया है।

खासियत: वीवो के नए स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो दोनों फोन MediaTek Dimensity 7200 SoC चिपसेट के साथ लाए जा रहे हैं। फोन में यूजर को 12 जीबी तक की रैम दी जा सकती है। फोन के टीजर से दोनों स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है।

कैमरा : फोन में कैमरा डिजाइन देखा जा सकता है। कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी देखी गई है। रियर पैनल पर वीवो की ब्रान्डिंग भी नजर आती है। हालांकि, वीवो की ओर से नए स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारियों को साझा नहीं किया गया है।

80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट: हालांकि, Vivo S17 Pro मॉडल को लेकर मार्केट में कई जानकारियां सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मॉडल को Vivo 16 Pro के सक्सेसर के रूप में एंट्री कर सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50-megapixel प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। माना जा रहा है कि Vivo 16 Pro डिवाइस में 80W वायर्ड चार्जिंग फीचर मिल सकता है।