संचार साथी पोर्टल लॉन्च, खोया मोबाइल खोजना होगा आसान

0
146

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी के विजन के तहत हमने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है।

इसमें टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए तीन सुधार किए गए हैं, जो यूजर्स की डिजिटल पहचान की रक्षा करने में मदद करेंगे। ये सुधार वैश्विक स्तर पर भारत के टेलीकॉम सेक्टर को बेंचमार्क करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

वैष्णव ने बताया कि पहला सुधार केंद्रीकृत उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) है, जो मोबाइल फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर उसे ब्लॉक करने, ट्रैक करने और उसका पता लगाने में मदद करता है। यदि सिम कार्ड हटा दिया जाता है और एक नया सिम कार्ड डाला जाता है, तो भी फोन को ब्लॉक किया जा सकता है। सीईआईआर फोन डेटा और व्यक्तिगत सामान को सुरक्षित करने में मदद करेगा।

उन्होंने बताया कि दूसरा ‘नो योर मोबाइल’ है। यूजर्स को यह जानने की सुविधा मिलेगी कि उनके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं और किस तरह के दस्तावेज संलग्न किए गए हैं। अब आप यह जान सकते हैं और इसे बंद कर सकते हैं, क्योंकि फोन नंबर केवाईसी से जुड़े हैं। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एल्गोरिध्म के साथ किए जाएगा।