मंच पर झलकी भारतीय संगीत व नृत्य की अनूठी शैलियां

0
86

अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की सांस्कृतिक संध्या

कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम सोमवार को एक होटल में किया गया। कार्यक्रम निदेशक गोपाल सीमा मित्तल व गौरव सीमा बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं व पुरुषों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

इस दौरान भारतीय संगीत की विभिन्न विधाओं को पेश करते हुए पुरुष व महिलाओं ने प्रस्तुति दी। राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, गुजराती डांडिया, राजस्थानी नृत्य, मद्रासी डांस, देशभक्ति थीम पर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल व चेयरपर्सन लक्ष्मी गोयल ने बताया कि इस अवसर पर बाल विवाह पर कृतिका गोयल व योगेश रचना गोयल द्वारा नाटक आकर्षक का केंद्र था। सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर बहुत सारे गेम भी खिलाए गए। जिसमें बेस्ट ड्रेसअप में दीपा पंकज मित्तल व कल्पना नरेंद्र अग्रवाल, क्वीज में अंकित दीपा गर्ग विजेता रहे। मंच संचालन प्रिया एकांश जिन्दल ने किया। बच्चों द्वारा रैम्पवॉक व डांस किया गया।

इस अवसर पर संरक्षिका सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, पूर्व चेयरपर्सन रितु गुप्ता, भावना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अंशु मंगल, दीपा जैन, हेमलता अग्रवाल, कविता, रेनू गुप्ता, नीलम, अनीता, कल्पना, दीपा गर्ग, बबीता गर्ग, लता गुप्ता, आशा, दीपमाला, मंजू, रचना, रजनीश, रेखा, मृदुला, दीपक, आरती, सुनीता जैन, राजश्री, गुंजन, रचना, श्रेया गुप्ता, राजश्री, अपेक्षा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।