2023 KTM Adventure 390X लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
113

नई दिल्ली। 2023 ktm adventure 390 x launched: केटीएम कंपनी ने अपनी नई एडवेंचर 390 X (Adventure 390 X) को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की सस्ती मोटरसाइकिल में से एक है। ये मौजूद मॉडल की तुलना में 58 हजार रुपए सस्ती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.80 लाख रुपए है।

कंपनी इस बाइक में 373.2cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन ऑफर कर रही है। हालांकि, कीमत घटाने की वजह से कंपनी ने इसमें कई फीचर्स कम कर दिए हैं। हालांकि, कम कीमत में आप स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का मजा दे पाएंगे।

इंजन: KTM एडवेंचर 390 X में कंपनी ने 373.2cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। ये इंजन 9,000rpm पर 42.9bhp की शक्ति और 7,000 rpm पर 37nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये बाइक 43mm USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक के साथ आती है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील पर 320mm सिंगल डिस्क और रियर में 230mm सिंगल डिस्क दिया है।

फीचर्स: इस मोटरासाइकिल में फुल-LED लाइट, ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच और 12-वोल्ट USB सॉकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसमें TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और क्विकशिफ्टर सहित इलेक्ट्रॉनिक राइडर भी नहीं मिलेगा। बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।