सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से मिला 105% रिटर्न, सीरीज III की निकासी के लिए कीमत तय

0
81

नई दिल्ली। Sovereign Gold Bond: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने SGB 2017-18 के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज III की समय से पहले निकासी के लिए कीमत तय की है। इसकी तय तारीख 15 अप्रैल है। बॉन्ड की अवधि आठ साल है।

जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड को समय से पहले भुनाने की अनुमति बॉन्ड जारी होने की तारीख से पांच साल बाद और उस दिन ब्याज देय होने पर दी जाएगी। इस प्रकार, 15 अप्रैल को उपरोक्त किस्त के शीघ्र रिडेम्पशन के लिए दूसरी देय तिथि होगी (16 अप्रैल, 2023, रविवार होने के कारण)।

SGB 2017-18 के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III की प्रीमच्योर रिडेम्पशन रेट 6,063 रुपये प्रति यूनिट है। सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड 2017-18 स्कीम सीरीज III का इश्यू प्राइस 2,964 रुपये प्रति ग्राम था। RBI ने रिडेम्पशन प्राइस 6,063 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। इसलिए, अगर निवेशक समय से पहले निकासी का विकल्प चुनते हैं, तो कुल रिटर्न 104.55 फीसदी होगा।

कैसे तय होता है?
इंडिया बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन लिमिटेड (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन कारोबारी दिनों के लिए क्लोजिंग गोल्ड प्राइस का सामान्य औसत, RBI की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, SGB के रिडेम्पशन प्राइस मूल्य के आधार के रूप में काम करेगा। इसके अनुसार तीन सबसे हाल के दिनों, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, और 13 अप्रैल, 2023 के लिए क्लोजिंग सोने की कीमत के साधारण औसत के आधार पर, 15 अप्रैल, 2023 (16 अप्रैल, 2023, रविवार होने के नाते) को समय से पहले रिडेम्पशन के लिए रिडेम्पशन प्राइस 6063 रुपये होगा।

61,780 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पहुंचा सोना
अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में रेकॉर्ड तेजी जारी है। डॉलर इंडेक्स और यील्ड में गिरावट से शुक्रवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। मजबूत ग्लोबल रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई। सोना 480 रुपये उछलकर 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 410 रुपये की तेजी के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।