Tecno Spark 10 5G फोन 8GB की रैम के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
77

नई दिल्ली। टेक्नो कंपनी ने Spark 10 5G स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह अपने बेस मॉडल की तुलना में दोगुना रैम और स्टोरेज के साथ आता है। टेक्नो का नया वेरिएंट 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 8GB की वर्चुअल रैम भी है।

कीमत : Spark 10 5G के 8GB + 128GB फोन की कीमत 14,499 रुपये है और यह देश फोन नजदीकी रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स: Tecno Spark 10 5G में पावर बटन में एम्बेडेड साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बैक पैनल में 50MP का मुख्य सेंसर और एक AI लेंस है। आगे की तरफ 8MP का सेल्फी स्नैपर है। Tecno Spark 10 5G में 6.6 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

प्रोसेसर: Tecno Spark 10 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है।

बैटरी: स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: Tecno Spark 10 5G Android 13 ओएस पर आधारित HiOS 12.6 पर चलता है।

कनेक्टिविटी : स्मार्टफोन पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में USB-C पोर्ट, NFC, डुअल 5G और एक 3.5 मिमी जैक शामिल हैं।

कलर ऑप्शन: Tecno Spark 105G को मेटा ब्लैक, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लू रंगों में पेश किया गया है।