स्पीकर बिरला की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर निशुल्क जांच शिविर प्रारंभ

0
80

कोटा। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की ग्रामीण क्षेत्रों में घर के निकट कैंसर की निशुल्क जांच करवाने की पहल का सार्थक परिणाम पहले ही दिन सामने आया। खेड़ा रसूलपुर में आयोजित कैम्प में तीन ऐसे संभावित रोगी सामने आए जिनको अंदाजा नहीं था कि उन्हें कैंसर हो सकता है। अब आगे कि जांचों में यदि कैंसर की पुष्टि होती है तो उपचार से उनका जीवन बचाया जा सकेगा।

कोरोना के बाद से ही स्पीकर बिरला का प्रयास रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए। इसी के तहत स्पीकर बिरला की पहल पर जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र तथा कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) ने कैंसर जांच आपके द्वार अभियान प्रारंभ किया है।

अभियान के तहत पहला शिविर शुक्रवार को खेड़ा रसूलपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 74 ग्रामीणों पहुंचे जिनमें से तीन पूर्व से ही कैंसर का उपचार ले रहे हैं। वहीं शेष ग्रामीणों में से 3 ऐसे व्यक्ति भी थे, जिनकी जांच के बाद कैंसर होने की आशंका निकली।

इन मरीजों की अब जयपुर में एडवांस्ड जांचें निशुल्क की जाएंगी। यदि उनमें कैंसर की पुष्टि होती है तो तत्काल उपचार प्रारंभ करने पर उनके रोग मुक्त होने की अच्छी संभावनाएं हैं। शिविर में दो ग्रामीणों की मैमोग्राफी (स्तन की जांच), 2 ग्रामीणों की पीएसए (प्रोस्टेट की जांच), 28 ग्रामीणों के एक्सरे तथा 28 ग्रामीणों की अन्य रक्त परीक्षण निशुल्क किए गए।

उपचार में भी मिलेगा सहयोग
शिविर के माध्यम से सामने आए रोगियों का उपचार जयपुर स्थित महावीर कैंसर हॉस्पिटल में किया जाएगा। यदि रोगी सक्षम परिवार से है तो उसे उपचार की फीस में छूट दी जाएगी। यदि व्यक्ति वंचित वर्ग से है तो भामाशाहों के सहयोग व सरकारी योजनाओं के माध्यम से उसका उपचार करवाया जाएगा।

सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर कल
अभियान के तहत शनिवार को सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 9 अप्रेल को इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे, 14 अप्रेल सुल्तानुपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 15 अप्रेल दीगोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे, 21 अप्रेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 22 अप्रेल कापरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे, 23 अप्रेल लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे, 28 अप्रेल करवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 28 अप्रेल करवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 29 अप्रेल बूंदी जिला अस्पताल सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजेए 30 अप्रेल तालेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे, 5 मई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादाबाड़ी कोटा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 6 मई रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तथा 19 मई कोटा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगेगा।