अनधिकृत रूप से रेलवे पटरी पार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाई

    0
    73

    कोटा। रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न स्टेशनों एवं सेक्शनों में अनधिकृत रूप से पटरी पार करने वालों के विरूद्व लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  विगत दिनों ईश्वर सिंह नामक व्यक्ति कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत रूप से लाइन पार करते समय अप लाइन पर आ रही गुड्स ट्रेन से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया था।

    जिसे स्टेशन प्रबंधक जसवंत सिंह बतरा, आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ब्रजमोहन शर्मा, स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य नरेन्द्र चौहान एवं स्टेशन निर्देशक एनके मीना ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से एमबीएस अस्पताल भर्ती कराया। 

    रेल प्रशासन ने आमजनता एवं यात्रियों से अपील की है कि अनधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार ना करें। इस अभियान के दौरान स्टेशन, स्कूल, रेलवे फाटक एवं रेलवे लाइन के किनारे बसे गांवों, बस्तियों मे जाकर लोगो को नियम विरुद्ध रेल लाइन पार ना करने व रेलवे द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करने के लिए नुक्कड नाटक, उद्घोषणा, पम्पलेट, बैनर इत्यादि के जरिये लोगों को समझाइश देकर जागरूक किया जाता है।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय बताया कि इसके अतिरिक्त आरपीएफ कोटा मण्डल द्वारा ट्रैस पास (अनधिकृत रूप से रेलवे पटरी पार करना) करने वालों के विरूद्व रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।