लोक सभा अध्यक्ष रविवार को कोटा प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

0
171

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर कोटा आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस से तड़के 3.45 बजे कोटा पहुंचेंगे। वे सुबह 11.30 बजे बारां रोड स्थित महालक्ष्मीपुरम में नवनिर्मित स्वामी नारायण मंदिर के शुभारंभ तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे वे महर्षि गौतम के प्राकट्य दिवस पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।

बिरला रात 9.30 बजे बोरखेड़ा में बाबा श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित भजन संध्या में जाएंगे। वे रात को 12.20 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

चार गांवों में सामुदायिक भवनों का शिलान्यास कल: रामगंजमंडी विधान सभा क्षेत्र के चार गांवों में सीएसआर फंड से बनने वाले सामुदायिक भवनों का वर्चुअल शिलान्यास लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार दोपहर 1 बजे करेंगे। खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र के सालेड़ा की ढाणी, देवली खुर्द, चेचट तथा कुदायला गांव में लंबे समय से सामुदायिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसके लिए स्पीकर ओम बिरला से आग्रह किया था। इसके बाद बिरला के प्रयासों से यहां कोल इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर मद से सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत की थी।

फसल नुकसान पर बिरला ने जताई चिंता
कोटा-बूंदी सहित सम्पूर्ण हाड़ौती में अचानक बदले मौसम, बरसात व ओला वृष्टि के चलते फसलों को हुए नुकसान पर स्पीकर ओम बिरला ने चिंता व्यक्त की है। बिरला ने कहा कि इस समय फसल कटाई के लिए तैयार थी तथा कुछ स्थानों पर कटी हुई फसल खेतो में पड़ी हुई हे, तब अचानक मौसम में आए बदलाव से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। इस नाजुक समय में हमें किसानों के साथ खड़ा होना होगा। इस बारे में जिला प्रशासन तथा कृषि विभाग के अधिकारियों से बात कर नुकसान की जानकारी ली है। साथ ही अधिकारियों से कहा है कि वे खेतों में उतर कर फसलों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे करवाएं। इस मामले में कोई कोताही नहीं बदती जाए। गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द उचित मुआवजा दिलाया जाए