अग्रसेन मेला 2 अप्रैल को, कूपन का विमोचन किया

0
177

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं श्री अग्रसेन महासभा संस्था की ओर से एक दिवसीय अग्रसेन मेला 2 अप्रैल को झालावाड़ रोड स्थित लायंस क्लब भवन में लगाया जाएगा। अग्रसेन मेले के कूपन का शुक्रवार को विमोचन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चुनावाले ने बताया कि मेले में होने वाली आय से मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप लगाए जाएंगे। संयोजक हुकुम मंगल, जगदीश अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, संजय गोयल ने बताया कि इसमें हर घंटे 1 लकी ड्रा कूपन निकाला जाएगा। जिसमें चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।

महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल ने कहा कि भारतीय महिलाएं घरों में खाली बैठने के बजाय कुछ न कुछ व्यापार करती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए यह मेला सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत करने में सहायक होगा। महामंत्री हनुमान गुप्ता ने बताया कि मेले में 40 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें खानपान की स्टाल, हैंडलूम क्रोकरी, कपड़ों के स्टाल, झूले और राजस्थानी फोक डांस, बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी।

इस अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ आरके राजवंशी, राजेश मित्तल, सुनील जैन, राहुल गुप्ता, रेणु अग्रवाल, गौरव गोयल, महेंद्र गर्ग, विनीत अग्रवाल, सुनील नीमोदीया, सुरेश अग्रवाल, राजकुमार गोयल  उपस्थित थे।