अपडेट वर्जन में लॉन्च हुई पल्सर NS160 और NS200 बाइक, जानें खासियत

0
130

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपडेटेड पल्सर NS160 और NS200 के लॉन्च की घोषणा की है। बाइक स्टैंडर्ड रूप में एक अपसाइड-डाउन फोर्क और दोहरे चैनल ABS के साथ आती हैं। 2023 पल्सर NS160 की कीमत 1.35 लाख रुपये रखी गई है, जबकि NS200 की कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मुख्य बदलाव: अपग्रेडेड सस्पेंशन और ABS के अलावा, पल्सर NS200 थोड़ी हल्की हो गई है। बाइक का वजन अब 159.5 किलोग्राम के मुकाबले 158 किलोग्राम है। NS160 का कुल वजन 1 किलो बढ़कर 159 किलो हो गया है, लेकिन इसमें भी हल्के पहिये हैं। इन मॉडलों के आगमन के बारे में कुछ हफ्ते पहले ही लग गया था। हालांकि, कंपनी ने इसकी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी थी।

इंजन और परफॉर्मेंस: Pulsar NS160 में 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 17 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसके इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। NS200 एक 199.5cc मोटर द्वारा संचालित है, जो 24 बीएचपी की पावर और 18.7 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। Bajaj Pulsar NS200 की बात करें तो ये मोटरसाइकिल 36 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अपडेट वर्जन में लॉन्च: कुछ हफ्ते पहले, बजाज ने ब्राजील में डोमिनार ब्रांड के तहत अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ NS200 और NS160 को पेश किया, जिससे पहले ही सुराग लग गया था कि कंपनी अपने भारत में बिकने वाली नियमित मॉडलों के साथ भारत में भी कुछ चेंजेज करने वाली है। ठीक वैसा ही हुआ। कंपनी ने आज चुपके से अपनी बाइक को अपडेट वर्जन में लॉन्च कर दिया।