कोटा नागरिक सहकारी बैंक की भीमगंज मंडी शाखा नए परिसर में स्थानांतरित

0
165

नवीन परिसर में करेंगे पुराने विश्वास से कार्य: राजेश कृष्ण बिरला

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक की भीमगंजमण्डी शाखा शुक्रवार को नए परिसर राधा राम भवन, हाट रोड पर में स्थानांतरित कर दी गई है। बैंक प्रबन्ध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने गणपति-महालक्ष्मी पूजन के साथ बैंक शाखा का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष बिरला ने कहा कि हाट रोड की इस नवीन परिसर में बैंक अपने पुराने विश्वास व पारदर्शिता के साथ बैंकिंग कार्य करेगी और विभिन्न योजनाओ से जनता को लाभांवित करती रहेगी। बिरला ने बताया कि वर्ष 1977 से यह शाखा अनवरत कार्य कर रही है। ऐसे में बैंक के बढते आकार, सदस्य व कार्यों के लिए नवीन परिसर की आवश्यकता थी. जिसे आज पूरा किया गया है।

बिरला ने कहा कि बैंक द्वारा आमजन व वरिष्ठ नागरिकों को जमाओं पर सबसे अधिक ब्याज दरें प्रदान की जा रही हैं। साथ ही बैंक ग्राहकों को अत्यधिक कम दरों पर लॉकर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक के ऋणी सदस्यों के लिए एकमुश्त ऋण राहत योजना 31.03.2023 तक राहत दी जा रही है। उन्होंने बैंक के ऋणी सदस्यों एवं आमजन से इस योजना के साथ-साथ बैंक की ऋण योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।

बैंक प्रबन्ध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस शाखा पर भी बैंक के सदस्यों व ग्राहकों को आईएमपीएस (IMPS), नेफ्ट (NEFT), आरटीजीएस (RTGS), MIS सहित बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ दिया जावेगा। यहां एटीएम व लॉर्कस की सुविधा भी है। इस अवसर पर शाखा क्षेत्र के अनेक नये व्यक्तियों ने बैंक की शाखा में बचत खाते खुलवाये व लॉकर्स सुविधा के लिए आवेदन किया ।

इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा, बैंक संचालक महेन्द्र कुमार शर्मा, महावीर सुवालका, सुरेशचन्द काबरा, राकेश जैन, ओमप्रकाश मेहरा, पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल, महाप्रबंधक उपभोक्ता होलसेल भण्डार, बीना बैरवा, नेता प्रतिपक्ष कोटा उत्तर नगर निगम लव शर्मा सहित बड़ी संख्या में बैंक सदस्य व गणमान्य नागरिक एवं बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।