अगली बार ब्राजील में मिलने के वादे के साथ ‘रिसर्च कांफ्रेंस ऑन ब्रिक्स’ का समापन
कोटा। Research Conference on BRICS: कोटा विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग और डरबन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान तीन दिन से आयोजित हो रही द्वितीय ‘रिसर्च कांफ्रेंस ऑन ब्रिक्स’ का बुधवार को डीसीएम रोड स्थित होटल में समापन हुआ। इस दौरान तीन दर्जन लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा रहे।
कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीलिमा सिंह, डीन अनिता सुखवाल, रजिस्ट्रार डॉ. आरके उपाध्याय, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा, नगर विकास न्यास के सलाहकर आरडी मीणा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
आईजी खमेसरा ने कहा कि आर्थिक विकास, सामाजिक स्थिरता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ पर्यटन के लिए ऐसी कांफ्रेंस लाभदायक साबित होंगी। पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। ऐसे में वैश्विक समझौतों का पालन होना बहुत जरूरी है। कोटा जैसे छोटे शहर के लिए ये गर्व की बात है।
आरडी मीणा ने कहा कि कोटा ऐसा शहर बन गया है जहाँ विकास पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया गया है। यहां प्रदूषण कम हुआ है। जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार हुआ है। लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। इस पर भी रिसर्च होना चाहिए।
कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह ने कहा कि कोटा में इतनी बड़ी कांफ्रेंस गर्व का अहसास करा रही है। इससे प्रेरणा लेकर यूनिवर्सिटी के दूसरे विभाग भी इस प्रकार का प्रयास करेंगे। इस दौरान तीन एमओयू हुए। जो छात्रों के अकादमिक स्तर में सुधार लाने में लाभदायक होगा।
इस अवसर पर डॉ. श्रुति अरोड़ा ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। एलबीएस के कुलदीप माथुर, एमआईएमटी के डायरेक्टर एनके जोशी, ओम गुंजल को सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. प्रिया सोडानी ने किया और डॉ. नीता पारेख ने आभार जताया।
इस दौरान जगन्नाथ विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व कुलपति नवीन माथुर, बोम सदस्य डॉ. मनोरंजन शर्मा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो. संदीप ग्वालिया, कॉमर्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. कपिलदेव शर्मा, गोपाल सिंह, डॉ. जतिन माणिकतला, प्रो. आशीष आसोपा समेत कईं लोग उपस्थित रहे।