रिलायंस जियो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 28.3% बढ़कर 4,638 करोड़ रुपए हुआ

0
133

मुंबई। Reliance Jio Profit: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलिकॉम आर्म, रिलायंस जियो ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही के रिजल्ट घोषित किए। कंपनी के प्रॉफिट में 28.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 4,638 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले 3,615 करोड़ रुपए था। जियो ग्राहकों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कैरियर है।

पिछले साल की समान तिमाही में 19,502 करोड़ रुपए की तुलना में ऑपरेशन से इसका राजस्व लगभग 19% बढ़कर 22,998 करोड़ रुपए हो गया। तिमाही के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 26.6% हो गया, जबकि सितंबर में यह 26.3% और एक साल पहले की तिमाही में 26.1% था। नेट प्रॉफिट मार्जिन सितंबर में 17% और पिछले साल इसी तिमाही में 26.1% के मुकाबले 17.1% पर आ गया।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का बढ़ा है खर्च: कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अक्टूबर से दिसंबर तक में रिलायंस जियो का खर्च बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 16,839 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले सितंबर तिमाही में यह 16,571 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछले साल इस अवधि में कंपनी का टोटल खर्च 14,655 करोड़ रुपये था।

16 शहरों में अपनी ट्रू 5G सेवाएं: आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में RJio ने काकीनाडा, कुरनूल (आंध्र प्रदेश), सिलचर (असम), दावणगेरे, शिवमोग्गा, बीदर, होसपेट, गडग-बेतागेरी (कर्नाटक), मलप्पुरम, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर (केरल), तिरुप्पुर (तमिलनाडु), निजामाबाद, खम्मम (तेलंगाना), और बरेली (उत्तर प्रदेश)जैसे 16 शहरों में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।