सरसों के रकबे में 7.67 फीसदी का इजाफा, रबी फसलों की बोआई 2.86 फीसदी बढ़ी

0
128

नई दिल्ली। Rabi Season 2022-23 इस सप्ताह रबी फसलों (rabi crops) की बोआई (sowing) की रफ्तार थोडी धीमी पड़ गई। पिछले सप्ताह तक रबी फसलों की बोआई में 3.50 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जबकि इस सप्ताह तक बोआई में 2.86 फीसदी इजाफा हुआ है। रबी फसलों में गेहूं (wheat) और सरसों (mustard) की बोआई पिछले साल से ज्यादा है, जबकि चने की बोआई कम है।

चालू रबी सीजन में 20 जनवरी तक कुल रबी फसलों की बोआई 696.35 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। जो पिछले साल की समान अवधि में 676.97 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 2.86 फीसदी ज्यादा है। अब तक दलहन फसलों की 164.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोआई हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई 163.70 लाख हेक्टेयर से महज 0.25 फीसदी ही अधिक है। तिलहन फसलों की बोआई 108.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में हुई है। जो पिछले साल की समान अवधि में 100.40 लाख हेक्टेयर में हुई तिलहन फसलों की बोआई से 7.67 फीसदी ज्यादा है।

गेहूं और सरसों की बोआई में इजाफा: रबी सीजन सबसे बड़ी फसल गेहूं की बोआई 20 जनवरी तक 341.13 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि में 339.87 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से महज 0.37 ही फीसदी ज्यादा है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह गेहूं की बोआई धीमी पड़ी है। पिछले सप्ताह तक गेहूं की बोआई में 1.40 फीसदी इजाफा दर्ज किया गया था। इस सप्ताह तक महज 0.37 फीसदी ही इजाफा हुआ है। रबी सीजन की तीसरी प्रमुख फसल सरसों की बोआई खूब हो रही है। इस सप्ताह तक 97.10 लाख हेक्टेयर में सरसों की बोआई हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि के रकबे 90.18 लाख हेक्टेयर से 7.67 फीसदी अधिक है।

चने की बोआई 1.55 फीसदी घटी: चालू रबी सीजन में चने की बोआई की शुरुआत कमजोर हुई थी। हालांकि बीच में आकर चने की बोआई भी जोर पकड़ने लगी और कुछ सप्ताह तक पिछले साल की तुलना में चने की बोआई बढ़ने लगी। लेकिन पिछले दो सप्ताह से चने की बोआई घटने लगी है। देश में 20 जनवरी तक 110.91 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में चने की बोआई हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में चने का रकबा 112.65 लाख हेक्टेयर था। इस तरह इस साल चने की बोआई में 1.55 फीसदी की कमी आई है।