मामूली गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स , बैंकों के शेयर में तेजी

0
602

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। हालांकि रुपया बुधवार के मुकाबले थोड़ा मजबूत रहा। रीकैपिटलाइजेशन प्लान की वजह से लगातार दूसरे दिन पब्लिक सेक्टर के बैंकों में तेजी देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेपी समूह को यमुना एक्सप्रेसवे की संपत्ति बेचने की इजाजत नहीं देने पर रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिला।

गुरुवार को रुपये में मजबूती देखने को मिली। रुपया कल के मुकाबले (64.79) 10 पैसे मजबूती (64.89) पर खुला। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 17 अंकों की गिरावट पर 33025.20 पॉइंट पर खुला। निफ्टी में भी मामूली कमजोरी रही और यह 10291 अंक के करीब खुला।

यमुना एक्सप्रेसवे पर संपत्ति बेचने की इजाजत नहीं मिलने से जेपी असोसिएट्स के शेयरों में करीब 12 फीसदी गिरावट देखने को मिली। सरकारी बैंकों के हाथ में 2.11 लाख करोड़ रुपये देने के केंद्र सरकार के प्लान का असर लगातार दूसरे दिन भी बाजार पर रहा। शुरुआती कारोबार में पीएनबी के शेयरों में 4 फीसदी, एसबीआई और आईडीबीआई में 3 फीसदी बढ़त देखने को मिली।