नई दिल्ली। इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक प्लेयर रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management IPO) का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) 23 दिसंबर से निवेश के लिए खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹94 से ₹99 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक इस इश्यू में 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं।
आईपीओ की डिटेल: बयान के अनुसार, आईपीओ में 60 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू और 33,125,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) की पेशकश शामिल हैं। यह ऊपरी मूल्य बैंड पर 327.94 रुपये करोड़ है। कंपनी पब्लिक ऑफर से 387.94 करोड़ रुपये जुटाएगी। निवेशक न्यूनतम 150 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 150 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और यस सिक्योरिटीज जैसी कंपनियां आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही हैं। जबकि लिंक इनटाइम इंडिया ऑफर का रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर NSE-BSE दोनों पर लिस्ट होंगे।