बूंदी खेल संकुल में शिलान्यास व बीएसएफ के शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम में होंगे शामिल
कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार से दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार रात इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना होकर शनिवार तड़के कोटा पहुंच गए हैं।
सुबह 10.00 बजे वह बूंदी के खेल संकुल में सिंथेटिक ट्रेक, स्विमिंग पूल, मल्टीपरपज हॉल और इंटरलॉकिंग वाकिंग ट्रेक का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12.30 बजे वे नैनवा रोड पर एक स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
स्पीकर बिरला दोपहर 2.00 बजे खेल संकुल में आयोजित सीमा सुरक्षा बल के शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। शनिवार शाम 7.00 बजे कोटा में बूंदी रोड स्थित एग्जॉटिका गार्डन में देशभर से आए साइकेट्रिस्ट के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अगले दिन रविवार सुबह स्पीकर बिरला कोटा में दाधीच छात्रावास में सर्व ब्राह्मण समाज महानगर कोटा की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 2 बजे सीमा सुरक्षा बल की ओर से महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पंजीयन शिविर आज
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में पशुपालन व डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम जी बिरला की पहल पर पंचायत व पालिका स्तर पर शनिवार को विशेष पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिविर कोटा के अनन्तपुरा, बडगांव, भामाशाहमंडी, बोरखेड़ा, दादाबाड़ी, गिरधरपुरा, गुमानपुरा, कंसुआ, केशवपुरा,नांता, नयापुरा व आरकेपुरम स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।