Xiaomi 12 सीरीज के साथ 13 भी होगी लांच, जानिए फीचर्स

0
182

नई दिल्ली। Xiaomi 12 सीरीज की चीन में 1 दिसंबर की शाम 7 बजे लॉन्चिंग होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi की तरफ से चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर अपकमिंग xiaomi 13 सीरीज की जानकारी लीक हो गई है। जिसके मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्रॉइड स्किन MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉइड 13 पर काम करेंगे।

कीमत और उपलब्धता
Xiaomi की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। साथ ही कंपनी ने जानकारी नहीं दी है कि आखिर Xiaomi 13 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन को चीन के बाद ग्लोबल मार्केट जैसे भारत में कब उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि उम्मीद जताई चीन में लॉन्चिंग के बाद Xiaomi 13 को भारत में करीब अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि भारत में xiaomi 12 Pro को 58,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में xiaomi 13 की कीमत 65,999 रुपये हो सकती है। फोन मल्टीपल कलर ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक xiaomi 13 में 6.26 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, जो कि 2K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगी। जबकि प्रो वेरिएंट में 6.7 इंच की E6 स्क्रीन सपोर्ट मिलेगी, जो कि LTPO टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगी।

ट्रिपल रियर कैमरा: दोनों डिवाइस में 12 जीबी रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। Xiaomi 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा Sony IMX9891 का 50MP कैमरा होगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी: Xiaomi 13 Pro वेरिएंट में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन 5 से 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।