नीट यूजी राउंड 1st चॉइस फिलिंग प्रोसेस शुरू, ऐसे लॉक करें चॉइस

0
163

नई दिल्ली। NEET UG Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2022) चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है । जिन उम्मीदवारों ने राउंड वन नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे आज से चॉइस फिलिंग प्रोसेस में भाग ले पाएंगे। छात्र ध्यान दें कि आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है।

ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर अपनी चॉइस भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि अपनी प्रिफरेंस के क्रम में विकल्प भरें और लॉक करने (NEET UG Choice Filling And Locking) से पहले वेरीफाई करें क्योंकि एक बार चॉइस लॉक होने के बाद विकल्पों को एडिट नहीं किया जा सकता है।

Choice Filling के लिए इन स्टेप्स का करें इस्तेमाल

  1. चॉइस फिलिंग के लिए सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर यूजी मेडिकल काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
  3. लॉगिन करने के बाद चॉइस फिलिंग पोर्टल को भरें।
  4. उसके बाद अपनी प्रिफरेंस को लॉक करें और सबमिट बटन को दबाएं।
  5. सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट रख लें।

नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling) में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। एमसीसी 21 अक्टूबर 2022 को नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का परिणाम घोषित करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मोप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं। एमसीसी सरकारी कॉलेजों में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों और डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी / एएफएमएस, एम्स, जेआईपीएमईआर और बीएससी नर्सिंग में 100 प्रतिशत सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित कर रहा है।