कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Cost Accountants of India) कोटा चैप्टर के चेयरमैन आकाश अग्रवाल ने बताया कि कोटा चैप्टर को वर्ष 2022 का नॉर्थन रीजन स्तर पर बेस्ट चैप्टर अवार्ड (Best Chapter Award) केटेगरी “सी” में प्राप्त हुआ है।
कोटा चैप्टर की ओर से यह अवार्ड कोटा चेप्टर के चैयरमैन आकाश अग्रवाल, प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन एसएन मित्तल, सेक्रेटरी तपेश माथुर एवं डायरेक्टर कोचिंग मुकुट बिहारी सोंखिया ने सीएमए भवन नई दिल्ली में आयोजित नॉर्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल की वार्षिक आम सभा में प्राप्त किया।
चैप्टर सेक्रेटरी तपेश माथुर ने बताया कि बेस्ट चेप्टर अवार्ड के अलावा प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के चैयरमेन एसएन मित्तल एवं कोटा चैप्टर के चैयरमैन आकाश अग्रवाल को “एप्रिसिएशन ऑफ कॉन्ट्रिब्यूशन टू दी प्रोफेशन (Appreciation of Contribution to the Profession) का नॉर्थन स्तर पर अलग से अवार्ड प्रदान किया गया। इसके लिए टीम कोटा चैप्टर ने सभी सदस्यों, टीम मेम्बेर्स, फेकल्टी, राष्ट्रीय टीम एवं विद्यार्थियो का आभार व्यक्त किया है ।