एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज को तगड़ा फायदा; एसबीआई, एलआईसी को नुकसान
नई दिल्ली। Market Cap: पिछले हफ्ते 10 टॉप वैल्यूएबल कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल 86,847.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक ज्यादा लाभ हुआ।
पिछले हफ्ते, BSE बेंचमार्क 657.48 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़ा, और निफ्टी 225.9 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़ा। जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर विनर रही, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को अपने बाजार मार्केट कैप में गिरावट देखना पड़ा।
HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 20,235.95 करोड़ रुपये बढ़कर 13,74,945.30 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20,230.9 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप 16,52,235.07 करोड़ रुपये हो गय
ITC का मार्केट कैप 17,933.49 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,185.81 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 15,254.01 करोड़ रुपये बढ़कर 9,22,703.05 करोड़ रुपये हो गया।
भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,948.24 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,735.22 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,245.29 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,863.10 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 11,557.39 करोड़ रुपये घटकर 7,13,567.99 करोड़ रुपये रह गया। LIC का मार्केट कैप 8,412.24 करोड़ रुपये घटकर 5,61,406.80 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 2,283.75 करोड़ रुपये घटकर 7,95,803.15 करोड़ रुपये रह गया।
TCS का बाजार मार्केट कैप 36.18 करोड़ रुपये घटकर 15,08,000.79 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी रही, जिसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
अगर रैंकिंग की बात करें तो सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।