Volvo S90 और XC60 नए अवतार में भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स एवं कीमत

0
179

नई दिल्ली। वोल्वो इंडिया कंपनी ने अपनी नई कार के अपडेटेड XC60 और S90 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Volvo XC60 की कीमत 65.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2023 S90 में क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट के साथ BLIS अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल 19 स्पीकर और Google बिल्ट-इन के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। आइये जानतें है इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में –

New Volvo XC60 एक्सटीरियर और इंटीरियर: यह एक मॉडल ईयर अपडेट है, इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में अपडेट मिला है। Volvos की नई डिजाइन की गई ग्रिल और हेडलैंप सेटअप के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों तरफ से बम्पर स्टाइलिंग भी दी गई है। इसके इंटिरियर में टचस्क्रीन के एंड्रॉइड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को 1100-वाट बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।सेफ्टी के लिए इसमें ADAS सुविधा भी दी गई है।

New Volvo XC60 इंजन: Volvo XC60 एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह 250 बीएसपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अपडेट वोल्वो XC60 का मुकाबला भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज GLC के साथ ऑडी Q5 और BMW X3 से है।

New Volvo S90 कीमत: भारतीय बाजार में Volvo S90 की कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब इस अपडेटेड मॉडल पर 1 लाख रुपये का प्रीमियम लग रहा है। 2023 S90 में क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट के साथ BLIS, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, 19 स्पीकर और Google बिल्ट-इन के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

New Volvo S90 इंजन: इसका इंजन एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। जिसमें 48V इलेक्ट्रिक मोटर है जो 296bhp और 430Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को आठ -स्पीड के गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।इसमें आपको कई कलर ऑप्शन्स क्रिस्टल व्हाइट, प्लेटिनम ग्रे, ओनिक्स ब्लैक और डेनिम ब्लू मिलते है। आपको बता दें वाहन 18 इंच के डायमंड-कट पांच ट्रिपल स्मोक ब्लैक अलॉय व्हील्स के सेट पर चलता है। इसके साथ ही ग्राहक 75,000 रुपये की कीमत पर तीन साल के वोल्वो सर्विस पैकेज का ऑप्शन चुन सकते है।