Realme 9i 5G फोन की पहली सेल आज, मिलेगा 4500 रु. का डिस्काउंट

0
289

नई दिल्ली। रियलमी ने अपने नए 5जी फोन Realme 9i 5G को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। आज इस बजट सेगमेंट में आने वाले फोन को पहली बार सेल के उपलब्ध कराया जा रहा है। Realme 9i 5G आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये सेल किया जाएगा। इस सेल के दौरान फोन पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में डिटेल में:

कीमत और ऑफर्स: Realme 9i 5G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। कंपनी HDFC, Citibank और SBI बैंक ऑफर के साथ फोन को डिस्काउंट के साथ पेश कर रही हैं। HDFC बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपए की छूट मिलेगी। Citibank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए तक की छूट है। SBI के क्रेडिट से पेमेंट करने पर 750 रुपए की छूट दी जा रही है। इस फोन को पुराने फोन से एक्सचेंज करते वक्त आपको 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा। फोन 2,500/month की No cost EMI पर भी उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन: फोन यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच FHD+ (1080×2400) डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। हुड के तहत, स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, Realme 9i 5G ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, एक पोर्ट्रेट शूटर और एक मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

स्टोरेज: Realme 9i 5G में 128GB तक स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ऑनबोर्ड सेंसर में मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट, प्रॉक्सिमिटी और एक्सीलेरेशन सेंसर शामिल हैं।

बैटरी: Realme 9i 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 18W क्विक चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।