राशन की दुकानों से अब फ्री नहीं मिलेगा गेहूं-चावल, कीमत चुकानी होगी

0
249

नई दिल्ली। गेहूं-चावल का वितरण राशन की दुकानों से नि:शुल्क बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत मिलने वाले नियमित राशन के लिए अब कार्डधारकों को रियायती दाम चुकाने होंगे। राज्य सरकार की ओर से एनएफएसए के तहत फ्री वितरण की योजना जून माह तक ही थी। इस माह 25 अगस्त से मिलने वाले नियमित राशन के लिए कार्डधारकों को दो रुपए किलो गेहूं व तीन रुपए किलो चावल के दाम चुकाने होंगे।

योगी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद अप्रैल से जून तक तीन माह के लिए फ्री-राशन वितरण को बढ़ाया गया था। जिसकी मियाद पूरी हो गई है। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त से नियमित राशन का वितरण होगा। जोकि जुलाई माह का राशन है। कार्डधारकों को दो रुपए किलो गेहूं व तीन रुपए किलो चावल मिलेगा। प्रत्येक यूनिट पर दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मिलेगा। पोर्टेबिलिटी के तहत कार्डधारक को किसी भी कोटे की दुकान से राशन लेने की सुविधा होगी।

फ्री मिलेगा चना, तेल, नमक : कार्डधारक गेहूं-चावल के पैसे तो चुकाएंगे लेकिन इस माह चना, तेल व नमक नि:शुल्क मिलेगा। जानकारों की माने तो यह चना, नमक व तेल जून माह का बकाया है। अभी तक इस योजना को भी विस्तार नहीं दिया गया है।