Oppo Reno 8Z 5G स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग एवं 64MP कैमरे के साथ लॉन्च

0
520

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8Z 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को अभी थाइलैंड में लॉन्च किया है।

कीमत: इसकी कीमत THB 12,990 (करीब 28,664 रुपये) है। ओप्पो रेनो 8Z 5G डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलिंक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। आइए जानते हैं इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में –

डिस्प्ले: फोन में कंपनी 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

स्टोरेज: कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जा रहा है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस

बैटरी: फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी: ओप्पो के इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस 5G फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।