लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया 100 रुपये तेज बिका

0
332

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में धनिया की आवक 3200 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार 50 से 75 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, लेकिन नीलामी के अंत मे जाकर बाजार 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ बंद हुए।

लेवाली ठीक रहने से बाजार भी सुधार पर बने दिखाई दिए। पिछले दस-बारह दिनों से धनिये की लगातार बढ़ती आवक ने व्यापारियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। जिससे काफी व्यापारियों को अपने स्टॉक के माल को कम भाव में बिकवाली करते भी देखा गया।मंडी में धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे

धनिया बादामी 10150 से 10450 रुपये, धनिया ईगल चालू 10500 से 10850 रुपये, धनिया बेस्ट ईगल 10900 से 11350 रुपये, धनिया स्कूटर 11500 से 11900 रुपये, धनिया रंगदार 12100 से 13600 रुपये, धनिया पुराना 9700 से 10700 रुपये प्रति क्विंटल।